मेरठ घरौनी वितरण कार्यक्रम
“ग्रामवासियों को मिला संपत्ति अधिकार: मेरठ में घरौनी प्रमाणपत्र वितरित”
मेरठ के 69 गांव में कुल 35900 घराेनियों का वितरण कार्यक्रम विकास भवन सभागार जनपद मेरठ तहसील सरधना एवं मवाना के सभागार में एवं 69 गांव में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
मेरठ जिले में अब तक 1,04,314 घरानियों का वितरण किया जा चुका था । आज विकास भवन में आयोजित घरोनी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मी कांत वाजपई और राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेन्द्र तोमर की उपग्राम वासियों को घरोनी वितरित की ।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित डिजिटल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि 5 वर्ष पहले यह योजना शुरू की गई थी और इस योजना के मूल में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा किया गया सर्वेक्षण और भारत में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बड़ी सफलता और प्रमाणिकता के साथ पूरा किया जा रहा है।
वही ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने कहा कि गांव में लोग रह रहे थे पर उनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं था आए दिन झगड़ा होता था आज घरोनी प्रमाण पत्र के माध्यम से लोन भी मिलेगा जिससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
