नरसिंहपुर- सहयोग क्रीड़ा मंडल के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं : मुख्यमंत्री डॉ यादव
“खेल विकास के लिए मुख्यमंत्री की पहल: नरसिंहपुर को 11 लाख रुपये की सौगात”
जिला नरसिंहपुर के गोटेगांव में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सहयोग क्रीड़ा मंडल के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि वर्ष 2028 तक हर गरीब का पक्का मकान हो।
