राज्यों से

जिलाधिकारी ने दिए सिंगल स्टेज डिलीवरी को शत-प्रतिशत लागू करने के निर्देश

“अन्त्योदय राशनकार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने पर जिलाधिकारी का जोर”

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मृतक कार्डधारकों के कार्डों का सत्यापन कर उनके स्थान पर नियमानुसार पात्र लाभार्थियों का राशनकार्ड बनाये जाने, खाद्यान्न वितरण में घटतौली न हो इसके लिए उचित दर दुकानों पर पर्यवेक्षणीय अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारण कराये जाने, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक विभाग के समन्वय से अन्त्योदय राशनकार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड जारी कराये जाने एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड जारी कराने, रिक्त एवं निरस्त दुकानों के चयन प्रक्रिया को पूर्ण कराये जाने, सिंगल स्टेज व्यवस्था के अन्तर्गत जनपद के शत-प्रतिशत उचित दर विक्रेताओं को उनके चौहद्दी पर खाद्यान्न पहुंचाने हेतु छोटे वाहनों का उपयोग किये जाने, अपरिहार्य स्थिति में कोटेदारों द्वारा मुख्य मार्ग से उठाकर ले जाये जाने वाले खाद्यान्न का किराया भाड़ा परिवहन ठेकेदारों द्वारा वहन करने के निर्देश दिये गयें।

इसके अतिरिक्त प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ के दृष्टिगत सभी मार्गो पर स्थित पेट्रोल पम्पों पर स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय जनसामान्य के उपयोगार्थ तैयार रखे जाने और पम्पों के खाली एरिया में यात्रियों के अल्प विश्राम हेतु स्थान चिन्हित् कर आवश्यक व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा उचित दर विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष हरसू सिंह व सचिव पद्माकर तिवारी को विगत् 40 वर्षो से सफलतापूर्वक उचित दर दुकान संचालित करने के हेतु उनके कार्य की सराहना करते हुए उन्हें अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद में निर्मित होने वाले मॉडल उचित दर दुकानों के स्थानों का चयन मार्ग की सुगमता को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों से आख्या प्राप्त कर सम्यक स्थान पर मॉडल शॉप प्रस्तावित करायी जाये।

जनपद में प्रचलित समस्त अन्त्योदय राशन कार्डधारकों के परिवारों का सत्यापन तत्परता से कराया जाये, जिसमें अपात्र पाये जाने वाले अन्त्योदय परिवारों को सूची से बाहर करते हुए पात्रता की शर्तो के अनुरूप पात्र परिवारों को सूची में शामिल कराते हुए उन्हें नियमानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रामअक्षयबर चौहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी आयुष्मान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षकगण के साथ ही शिवशंकर गुप्ता व गंगा प्रसाद सिंह नामित सदस्य, उचित दर विक्रेता संघ के प्रतिनिधि एवं सिंगल स्टेज डिलीवरी से जुड़े परिवहन ठेकेदार/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *