प्रयागराज महाकुम्भ में NDRF की सुरक्षा तैयारी, 20 टीमें तैनात
“उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। किसी भी आपात स्थिति खासकर वॉटर इमरजेंसी से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के जवान तैनात है”
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। किसी भी आपात स्थिति खासकर वॉटर इमरजेंसी से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के जवान तैनात है।
ये जवान 24 घंटे महाकुंभ की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। जवान नए सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं। डीडी न्यूज संवाददाता ने NDRF के DIG से खास बातचीत की।
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के लिए NDRF की 20 टीमें तैयार हैं, जो वाटर इमरजेंसी के साथ-साथ केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर इमरजेंसी के लिए भी तैनात हैं। NDRF की मुख्य प्राथमिकता वाटर इमरजेंसी पर है। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य रियल टाइम में सामने आने वाली चुनौतियों का अभ्यास करना था।
संगम क्षेत्र में यह अभ्यास करवाया जा रहा है। हमारे पास अत्याधुनिक बोट और अनुभवी गोताखोर हैं, जो लंबे समय तक पानी में गोताखोरी कर सकते हैं। इसके साथ ही NDRF के पास अंडरवाटर टॉर्च, कैमरा और अन्य आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध हैं
