रोहतास – बाइक और बोलेरो में हुई टक्कर, एक भाई की मौत, दूसरा घायल
” रोहतास, 29 जनवरी (पीबीएनएस) : जिले के फोरलेन पर डेहरी-सासाराम के बीच लेरूआ बाल के पास बाइक और बोलेरो कर की टक्कर में एक भाई की मौत हो गई”
जबकि दूसरा भाई घायल हो गया। मृतक सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी स्वर्गीय लाली शाह के पुत्र उदय साह व घायल व्यक्ति राजू साह बताया जा रहा है।
घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों सहोदर भाई अपने-अपने बाइक से टमाटर लेकर डेहरी बाजार में बेचने जा रहे थे।
इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार की बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में एक व्यक्ति उदय साह की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका भाई राजू साह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।