कुसुम स्मेल्टर्स प्लांट हादसा : प्रबंधन के खिलाफ FIR
“हादसे में मजदूरों की मौत पर कड़ी कार्रवाई, प्रबंधन पर एफआईआर”
मुंगेली जिले के सरगांव में क्षेत्र में स्थित स्मैलटर प्लांट में कल सैलो यानि भंडारण टैंक गिरने के मामले में पुलिस ने प्लांट के ऑपरेशन मैनेजर, प्रबंधक और इंचार्ज के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घटना के बाद से मौके पर लगातार राहत कार्य चलाया जा रहा है। जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार इस अभियान पर नजर रखे हुए हैं।
गिरे हुए भंडारण टैंक को काटकर राख को निकालने का कार्य जारी है। आशंका है कि इस मलबे में कुछ मजदूर दबे हो सकते हैं। इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
