राज्यों से

मंडी जिले की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश

“सराज घाटी की 16 सड़कें बर्फबारी से बंद, प्रशासन ने दी चेतावनी”

बर्फबारी होने से सराज की 16 सडक़ें हो गई अवरूद्ध हैं। वहीं सराज घाटी के ऊंची पहाड़ी में बर्फबारी गिर जाने के कारण घाटी में एक बार तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते घाटी में है कड़ाके की ठंड पड़ गई है।

वहीं सोमवार को सराज घाटी के माता शिकारी ,शैटाधार तुंगासीगढ मगरूगला सहित ऊंची पहाडिय़ों में दो से लेकर चार इंच तक बर्फबारी हुई है। वहीं निचले क्षेत्रों में पूरा दिन रूक रूक कर बारिश व बर्फबारी हो रही है।

बारिश व बर्फबारी होने से समूची घाटी ठंड की चपेट में आ गई है। जिसके चलते लोगों ने ठंड से बचने के लिए हिटर ,आग, अंगेठी का सहारा लिया। बर्फबारी और बारिश होने से किसान और बागवानों ने राहत की सांस ली है।

तीन महीने से बारिश को तरस रहे किसानों के चेहरे इस बारिश से खिल उठे हैं। वही बारिश न होने की वजह से कई किसान मटर की बिजाई नहीं कर पाए थे। वहीं बारिश होने की वजह से अब किसान मटर की बिजाई कर सकेंगे। वहीं इसके साथ बागवान अपने सेब के बगीचों में तौलिया भी बना सकेंगे।

प्रशासन की ओर से एसडीएम थुनाग रमेश कुमार ने बताया कि माता शिकारी में बर्फबारी हुई हैं। माता शिकारी की तरफ जाने के लिए प्रशासन है पहले ही पाबंदी लगा दी है ऐसे में कोई माता शिकार की तरफ ना जाए।

जंजैहली रायगढ़ कशीमलीधार,जंजैहली मगरूगला, लंबाथाच चिउणी चेत शैटाधार,लंबाथाच कल्हणी, बुंग रेशन खौली, जंजैहली भेखली गाडागुसौनी,जरोल जुघांद, तपनाली खौली, तपनाली घाट, खौली रेशन, छतरी गाडागुसौनी, जोगिनीधार बहलीधार, बिरलागाड़ मगरुगला, छतरी जंजैहली, ब्रयोगी झनेहड मगरूगला सहित सडक़े बर्फबारी के चलते बंद हो गई है। लोक निर्माण विभाग की ओर से इन सडक़ों को मंगलवार तक खोला जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *