राज्यों से

जुलाई 2025 तक तैयार होगा इंडियन ऑयल का कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट

“शहर के गीले कचरे से गैस और खाद बनाएगा शाहगंज का सीबीजी प्लांट”

जिला उद्योग कार्यालय की तरफ से वर्ष 2022-23 में आयोजित इनवेस्टर्स समिट में एक एमओयू किया गया, जिसमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट के निर्माण के लिए सहमति दी।

इसके लिए गैरवाह में 35 एकड़ भूमि तलाश की गई। शुरुआत में भूमि तलाश बड़ी चुनौती थी। ग्राम पंचायत और सरकारी भूमि को एक रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष के हिसाब से दी गई। इसका निर्माण अप्रैल से चल रहा है और जुलाई तक पूर्ण करने का दावा किया जा रहा है।

यह 20 टन प्रतिदिन उत्पादन करेगा। इस प्लांट पर शहर से निकलने वाला 200 मीट्रिक टन गीला कचरा निस्तारित होगा। इससे शहर तो स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी और सर्वेक्षण में भी बल मिलेगा।

इसको शाॅर्ट में सीबीजी बोला जाता है। इसका गैस संचालित वाहनों में इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह प्लांट फुल ऑटोमैटिक होगा, जिसमें गीला कचरा निस्तारित होने के साथ गैस किट में सीबीजी संग्रहित होगी, इससे जैविक खाद भी तैयार हो जाएगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *