महाकुंभ 2025 के लिए विशेष गीतों का शुभारंभ
“दिल्ली में आकाशवाणी भवन में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने महाकुम्भ 2025 को लेकर विशेष गीत लॉन्च किया”
13 जनवरी से सनातन आस्था के महाकुम्भ की शुरुआत हो रही है। महाकुम्भ से जुड़ी हर खबर दूरदर्शन और आकाशवाणी पर दी जा रही है।
इसी क्रम में दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने महाकुम्भ 2025 को लेकर एक विशेष गीत लॉन्च किया। आकाशवाणी द्वारा निर्मित ऑडियो थीम सॉन्ग “जय महाकुम्भ” को रतन प्रसंन्ना ने गाया है, जिसका संगीत संतोष नाहर और रतन प्रसंन्ना ने दिया है।
वहीं दूरदर्शन द्वारा महाकुम्भ 2025 के लिए थीम सॉन्ग “महाकुंभ है” । इसको प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने अपनी आवाज़ दी है। गीत के बोल प्रसिद्ध लेखक आलोक श्रीवास्तव ने लिखे हैं, और संगीत क्षितिज तारे ने तैयार किया है।
“महाकुंभ है” का आधिकारिक म्यूजिक वीडियो अब दर्शकों के लिए दूरदर्शन और डीडी के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
