उत्तराखंड: चमोली में 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए पूरी हुई तैयारियां, 103 पोलिंग पार्टियां रवाना
“23 जनवरी को चमोली में निकाय चुनाव: मतदान प्रक्रिया के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त”
कल 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए सीमांत जनपद चमोली में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम से कड़ी सुरक्षा के बीच 103 पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना हो गई है। इस से पूर्व 150 से अधिक कार्मिकों ने पोस्टल बैलट के माध्यम से अपना मतदान किया। सभी पोलिंग पार्टियां शाम तक मतदान स्थलों तक पहुंच जाएंगी।
जिले में चार नगर पालिका परिषद सहित 6 नगर पंचायते हैं। जनपद की सभी निकायों में 64 वार्ड हैं, जिसमें 63 मतदान केंद्र और 80 मतदेय स्थल हैं। इनमें से 19 संवेदनशील और चार अति संवेदनशील हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि कल होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
उन्होंने कहा कि जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होगा, जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं। चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सभी मतदान स्थलों पर पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। मतदानकर्मी अनूप खंडूड़ी ने मतदान के बाद बताया कि वह मतदान कर बेहद खुश है। उनकी ड्यूटी ज्योर्तिमठ में लगी है।
