वायरस अलर्ट
“एचएमपीवी वायरस को लेकर पलामू में अलर्ट, जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय”
चीन में फैला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए झारखंड अलर्ट मोड में आ गया है। पलामू में हेल्थ डिपार्टमेंट भी सजग हो गया है। सदर अस्पतालों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की वजह से पलामू में आपाधापी न मचे, इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
जिले के सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार के मुताबिक एचएमपीवी जानलेवा नहीं है पर सर्तक रहने की जरूरत है। इसके लिए कई स्तरों पर जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की गयी है।
मंगलवार को जेलहाता स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए सिविल सर्जन डा. अनिल ने कहा कि एचएमपीवी वायरस का कोई मामला झारखंड में नहीं है, लेकिन दूसरे राज्य जैसे कर्नाटक में मामला सामने आया है।
यहां से लोग काम करने के लिए कर्नाटक में गए हैं। वहां से लौटने के बाद इस वायरस के फैलने की संभावना है, लेकिन ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है। इससे बचाव के लिए जागरूकता अभियान पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है और सिमटम वाले लोगों को इलाज कराने और मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है।
