अपराध

बहराइच में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में लगायी आग

“बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंसा: एक की मौत, आगजनी और हिंसा जारी, 25 लोग हिरासत में”

कल रात बहराइच के महसी अन्तर्गत महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस मेंं हुए बवाल में पथराव के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस दौरान गुस्साए लोगों के हुजूम ने आगजनी कर तोड़फोड़ की थी। आज फिर बहराइच में हिंसा भडकी है।

बहराइच में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आग लगायी। इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात है। कार्रवाई की बात करें तो पुलिस ने अब तक 25 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा महसी चौकी इंचार्ज हरदी थाने के प्रभारी हटाये गए हैं।

कल रात डीआईजी अमरेंद्र सिंह ने एसपी के साथ घटना स्थल का दौरा किया और इस दौरान भीड़ के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के बीच लंबी बातचीत चली। इसके बाद सभी लोग रास्ते से हट गए और मूर्तियों के विसर्जन का सिलसिला फिर शुरु हुआ, लेकिन आज फिर वहां हिंसा भड़कने से तनाव है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *