बांका – पुलिस वाहन जलाने में सात व्यक्ति गिरफ्तार
“बांका पुलिस वाहन आगजनी मामले में 7 गिरफ्तार, 18 अक्टूबर की दुर्घटना से जुड़ा मामला”
बांका पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में फूल्लीडुमर थानाध्यक्ष, अमरपुर थानाअध्यक्ष ने 112 नंबर पुलिस वाहन को जलाने के आरोप में 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया।यह बाते अनुमंडल पुलिस अधिकारी विपिन बिहारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया ।विगत 18 अक्टूबर को सुल्तानगंज से श्रद्धालु का एक जत्था जल चढ़ाने बाबा जेष्ठ गौरनाथ आ रहा था।
तेज रफ्तार में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सात व्यक्तियों की मौत हो गई थी ।तथा आठ लोग घायल हो गए थे ।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फूली डूमर थाना के नगरडीह गांव से 7 अपराधियों को गिरफ्तार की।
घटना में 38 लोगों को नामजदअभियुक्त बनाया गया है पुलिस की छानबीन जारी है।
