बैतूल-विजयदशमी पर पॉलीथिन और कचरा उठाने का संकल्प
“बैतूल को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए बबलू हेमंत दुबे का नया अभियान 75 कम 99 दिन”
विजयदशमी के दिन से बैतूल के हॉकी खिलाड़ी और समाजसेवी बबलू हेमंत दुबे के द्वारा एक नए अभियान की शुरुआत की गई, जिसके तहत उन्होंने 75 कम 99 दिन, शहर के कोने-कोने से पॉलीथिन और कचरा उठाने का संकल्प लिया है।
इसके पहले भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 कम 75 दिन अभियान लगातार 3 साल तक चलाया और आज से विजयदशमी के दिन नए अभियान की शुरुआत की है, संकल्प लिया कि इस अभियान से के माध्यम से पूरे शहर से को पॉलिथीन मुक्त करना है ।
मिशन प्रति रविवार सुबह 7 बजे से धरती मां की सेवा या नदी मां की सेवा नितंतर इस विजया दशमी 2024 से अगली विजया दशमी 2025 तक चलेगा।
