बौद्ध मंदिर होंगे फ़साड लाइट से जगमग
भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बौद्ध मंदिरों को फसाड लाइटिंग और अन्य सुविधाओं के लिए शासन ने 2 करोड़ 85 लाख रुपये धनराशि की मंजूरी दी है।
फ़साड लाइटिंग की रौशनी से रात में मंदिरों की भव्यता और सुंदरता और बढ़ जायेगी। कुशीनगर के पर्यटक सूचना अधिकारी डॉ प्राण रंजन ने बताया कि फसाड लाइटिंग का कार्य म्यांमार बौद्ध मंदिर स्थित पैगोडा और श्रीलंका बौद्ध मंदिर में होगा,जबकि वियतनाम, चाइना,कम्बोडिया,तिब्बत,भूटान सहित अन्य कई बौद्ध मंदिरों और विहारों में भित्ति चित्र कला के साथ ही पर्यटकों को बैठने के लिए बेंच, सोलर लाइट,फ्लावर पॉट आदि की व्यवस्था की जायेगी।
