Uncategorizedराजनीति

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत देने के लिए हरियाणा की जनता का आभार जताया है ।

“भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत देने के लिए हरियाणा की जनता का आभार जताया है “

श्री बड़ौली ने कहा कि लगातार तीसरी बार हुई भारतीय जनता पार्टी की यह जीत विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। उन्होंने हरियाणा की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बी.जे.पी सरकार जन आकांक्षाओं को संकल्प के साथ पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि नायब सिंह दूसरी बार मुख्यमंत्री बनकर जनसेवा और हरियाणा के विकास को और अधिक गति देंगे।

बी.जे.पी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों, जवानों, पहलवानों के नाम पर झूठ और अफवाहें फैलाई । चुनाव में सर्व समाज ने कांग्रेस को नकार कर बी.जे.पी को आशीर्वाद दिया। कांग्रेस ने झूठ का फैलाया उसका जवाब जनता ने आज दे दिया है।

श्री बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस हार को पचा नहीं पा रही है और प्रशासन पर आरोप लगा रही है।कांग्रेस पर तंज कसते हुए श्री बड़ौली ने कहा कि सच को स्वीकार न करके आरोप लगाना ही कांग्रेस की परम्परा रही है।श्री बड़ौली ने कहा कि बी.जे.पी सरकार ने 10 वर्षों तक समाज के हर वर्ग की बिना भेदभाव के सेवा की है, इसलिए जनता ने उन्हें तीसरी बार सेवा का मौका दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कम समय में ही जनता का दिल जीता है ।

एक अन्य सवाल पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से मिली रिपोर्ट के आधार पर 48 से 52 सीटें जीतने का आंकलन लगाया गए था और परिणाम भी वैसा ही आया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *