श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में आज आएगा कोर्ट का आदेश
“श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद इलाहाबाद हाईकोर्ट आज मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर सुनाएगा फैसला”
इलाहाबाद हाईकोर्ट यूपी के मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद से जुड़े मुकदमों की सुनवाई एकसाथ करने के आदेश को वापस लेने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर आज अपना फैसला सुनाएगा।
न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने बीते बुधवार को अर्जी पर सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था।
इस अर्जी में 11 जनवरी 2024 के आदेश को वापस लेने की प्रार्थना की गई है, जिसमें हिंदू पक्ष के सभी मामलों को एकसाथ जोड़ दिया गया था
