हरियाणा – महा ऋषि वाल्मीकि जयंती पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई
हरियाणा में महा ऋषि वाल्मीकि जयंती पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई। अंबाला के गांव बरौली में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । उन्होंने ग्राम वासियों को महाकाव्य ‘रामायण’ के रचयिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती की शुभकामनाएं दी।
श्री सैनी ने कहा कि रामायण की कथा से न केवल भारतवर्ष बल्कि पूरे संसार के लोग शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ आनंद, जीवन जीने की कला और सुख शांति प्राप्त करते हैं। इसका रचना कौशल, विचारों की मनोहरता, रमणीयता और अलंकारिक वर्णन आज भी सभी का सिरमौर बना हुआ है।
इस महाकाव्य में मानवों की चित्तवृत्ति का जैसा स्वाभाविक सूक्ष्म एवं सुंदर विश्लेषण तथा मनोवृतियों का जैसा व्यापक और विशुद्ध निरूपण हुआ है, वैसा संसार के किसी भी ग्रंथ में दुर्लभ है।नारायणगढ़ में भारतीय योग संस्थान द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वाल्मीकि समाज से आए विपिन कुमार व शुभम कुमार ने महर्षि वाल्मीकि के मुक्ति माला पाठ का उच्चारण कर उनकी शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया
